लखनऊ। अंबेडकरनगर जिले में बसखारी थाना क्षेत्र में हाइवे पर सोमवार को चीनी मांझे की चपेट में आने से बाइक सवार युवक का गला कट गया। जिससे युवक की तड़फ-तड़फ कर घटना स्थल पर ही मौत हो गई। युवक अपनी बहन को उसके घर छोडने जा रहा था तभी रास्ते में ये हादसा हो गया घटनास्थल पर मौजूद राहगीरों ने पुलिस को जानकारी दी सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में युवक को जब तक अस्पताल ले जाते तब-तक युवक ने दम तोड़ दिया

यह भी पढ़ें: लखनऊ: ACS रजनीश दुबे के निजी सचिव ने किया सुसाइड, खुद को मारी गोली

दरअसल, घटना बसखारी थाना क्षेत्र के ग्राम बजदहिया की है। जहां गौतम नाम का युवक सोमवार को अपनी बहन को लेकर बाइक से उसके घर छोड़ने जा रहा था। गौतम अभी अलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हाइवे पर बने ओवरब्रिज के पास पहुंचा ही था कि कटी पतंग में लगा मांझा गौतम के गले में फंस गया। जब तक गौतम और उसकी बहन कुछ समझ पाते तब-तक गौतम का गला कट गया। घटनास्थल पर मौजूद राहगीरों ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस घायल अवस्था में गौतम को जब तक हॉस्पिटल पहुंचाते तब-तक उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। टांडा नगर के एसडीएम अभिषेक पाठक से जब चीनी मंझे के कारोबार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसकी बिक्री और प्रयोग पर प्रतिबंध होने की बात कही। उन्होंने कहा है कि मंझे से एक मौत का मामला संज्ञान में आया है, प्रशासन इसकी कठोर कार्रवाई करेगा।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *