लखनऊ। राजधानी के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में आईटीबीपी के जवान का शव मिला है। शव एक निर्माणाधीन मकान में बुधवार की शाम को मिला है।जवान का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को जांच-पड़ताल के दौरान शव के पास एक जहर के पैकेट व उसका मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। इस मामले की छानबीन के दौरान पुलिस ने एक मकान में छापेमारी कर मृतक के 3 दोस्तों को भी हिरासत में लिया है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: एक्टर और बिग बॉस विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन
दरअसल, घटना मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के अतरौली गांव की है। जहाँ बुधवार की रात आईटीबीपी का जवान 25 वर्षीय मनोज यादव का शव मिला। मनोज के शव के पास से एक जहर के पैकेट व उसका मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। जवान का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस को छानबीन के दौरान शव के पास से जहर का पैकेट व मोबाइल बरामद हुआ है। इस संबंध में पुलिस ने मृतक मनोज तीन दोस्तों को हिरासत में लिया है। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उन्होंने मनोज को जहर दिया था। जानकारी के मुताबिक, मनोज कानपुर आईटीबीपी की 32वीं बटालियन में तैनात था। मनोज यादव खासतौर पर राजस्थान के अलवर जिले का रहने वाला है।https://gknewslive.com