Naida: BJP supporters during Union Home Minister Amit Shah's roadshow in support of BJP candidates ahead of the 5th phase of West Bengal Assembly polls in Santipur, Nadia, Sunday, April 11, 2021. (PTI Photo) (PTI04_11_2021_000079B)

लखनऊ: सूबे की योगी सरकार ने गुरवार को कैबिनेट की बैठक में बड़े अहम फैसले लिए है. इसके मुताबिक, 16 जिलों में PPP मॉडल पर मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. कैबिनेट बैठक के बाद जानकारी राज्य सरकार के प्रवक्ता और एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना को राज्य सरकार ने 26 नवंबर 2020 को मंजूरी दी थी। यह देश की सबसे बड़ी एक्सप्रेसवे परियोजना है।

कैबिनेट ने फैसला लिया कि गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए 60 दिनो के अंदर बिडिंग की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण में 36,230 करोड़ की लागत आएगी। इसके लिए सिविल निर्माण में 19 हजार 700 करोड़ का प्रावधान किया गया है। सरकार के प्रवक्ता कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि इस योजना के लिए 92.20 भूमि का अधिग्रहण हो चुका है। सिक्स लेन के इस एक्सप्रेस-वे पर एयर स्ट्रिप भी बनाया जाएगा।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *