लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी में बुखार से बच्चों सहित 100 से अधिक लोगों की मौत को लेकर योगी सरकार पर हमला बोलै है। उन्होंने ट्वीट करते हुए योगी सरकार पर आरोप लगते हुए कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। 100 लोगों की मौत हो जाने की खबर बहुत ही चिंताजनक है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर कहा है कि ‘यूपी में वायरल फीवर से 100 से अधिक लोगों की जान जाने की खबर पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है। प्रियंका गांधी ने योगी सरकार से सवाल पूछा है कि क्या यूपी सरकार ने दूसरी लहर में अपने विनाशकारी कोविड प्रबंधन के भयावह परिणामों से कोई सबक नहीं सीखा है। सभी संभावित संसाधनों को प्रभावितों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने और बीमारी को फैलने से रोकने के लिए पर्याप्त सावधानी बरतने की दिशा में निर्देशित किया जाना चाहिए।’
All possible resources should be directed towards providing healthcare to the affected and taking adequate precautions to prevent the disease from spreading. 2/2
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 3, 2021