लखनऊ: अब भारतीय जनता पार्टी भी बहुजन समाज पार्टी के नक़्शे कदम पर चलने जा रही है. BJP उत्तर प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन आयोजित करेगी. पांच सितम्बर से प्रारम्भ होने वाले प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित राष्ट्रीय एवं प्रदेश इकाइयों के पदाधिकारीगण तथा केन्द्रीय मंत्रीगण सम्बोधित करेगें. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) भी 22 जुलाई से प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रबुद्ध वर्ग विचार गोष्ठी का आयोजन कर रही है.
प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले लोग शामिल होगें। पांच सितंबर को प्रदेश के सभी महानगरों में और 6 से 20 सितंबर के बीच प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। सम्मेलनों में शिक्षक, प्रफेसर, इंजिनियर, डॉक्टर, साहित्यकार शामिल होंगे। इन सभी प्रबुद्धजनों से भाजपा संवाद कर केंद्र-प्रदेश की योजनाओं, उपलब्धियों और लोक कल्याणकारी कार्यों की चर्चा करेगी।