आगरा। उत्तर प्रदेश की आगरा  में ‘हैलो गैंग’ के शातिर 8 ठग गिरफ्तार किए गए हैं। खेड़ा राठौर पुलिस ने ये कार्रवाई की है। पुलिस का कहना है कि ये लोग नौकरी का झांसा देकर ठगी करते थे। अब तक ये सैकड़ों लोगों को लाखो का चूना लगा चुके हैं। ये सोशल मीडिया में नौकरी का विज्ञापन निकालते थे और उसके बाद बेरोजगारों को अपने जाल में फंसाते थे। पुलिस ने ठगों से 23 मोबाइल और 1 लैपटॉप बरामद किया है।
बता दें इसी साल अगस्त में पुलिस ने साइबर ठग गिरोह का भंडा फोड़ किया था। उस समय जैतपुर के दड़हेता गांव से पुलिस ने गैंग के सरगना समेत 13 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे बड़ी संख्या में मोबाइल और सिम कार्ड बरामद किए। इनमें दो नाबालिग निकले थे। पुलिस ने बताया था कि ये देश के विभिन्न राज्यों के लोगों को नौकरी और सर्विस के नाम पर करोड़ों का चूना लगा चुके हैं।

नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार को फंसाते थे 
उस समय एसएसपी बबलू कुमार ने बताया था कि ये गैंग विज्ञापन देकर लोगों को जाल में फंसाता था. दूसरे राज्यों के लोगों को मैंनेजर, सुपरवाइजर, सिक्योरिटी गार्ड, लाइन मैन की नौकरी लगवाने से लेकर स्पा सर्विसेज, वर्क फ्रॉम होम, पार्ट टाइम जॉब, रिवार्ड प्वाइंट कैश कराने और इंटरनेट के बिल में छूट दिलाने का लालच देकर बड़े पैमाने पर ठगी की जा रही थी।

यह भी पढ़ें: चित्रकूट: गाली गलौज का विरोध करने पर पड़ोसी ने पूर्व जिला अध्यक्ष व भतीजे को उतारा मौत के घाट

इस तरह ऐंठते थे रुपये
उन्होंने बताया कि यह गैंग 4,999 से 49,999 रुपये के प्लान पेश करते थे. इसके बाद रजिस्ट्रेशन के नाम पर 400 रुपये पेटीएम आदि से जमा कराते। इसके बाद कई और बहानों से रकम जमा करा लेते थे। पुलिस ने बताया था कि अभी तक महाराष्ट्र, गुजरात, मप्र, राजस्थान, कर्नाटक, बिहार, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड और ओडिसा में ये ठगी कर चुके हैं।

उस समय गिरफ्तार 13 लोगों के पास से 2 कार, 6 बाइक, 40 मोबाइल, 45 फर्जी सिम कार्ड, 25 आधार कार्ड बरामद हुए थे. इनके खिलाफ जैतपुर थाने में धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया था।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *