लखनऊ। राजधानी दिल्‍ली के एक मशहूर डॉक्‍टर के साथ पिछले दिनों हुई 2 करोड़ की ठगी के मामले में महाराष्ट्र की यवतमाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि ठगी का ये मामला खासा चौंकाने वाला है, क्‍योंकि महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के रहने वाले 12वीं तक पढ़े युवक ने सोशल मीडिया पर खुद को महिला के तौर पेश करते हुए 44 साल के महशूर डॉक्‍टर को हनीट्रैप में फंसा लिया। यही नहीं, दो करोड़ की चपत के बाद उसे खुद के ठगे जाने का अहसास हुआ। वहीं अपने पिता की मौत के बाद एक स्‍थानीय सोसायटी में किराये पर रहता है। फिलहाल आरोपी 7 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर रहेगा।

यह भी पढ़ें: जमीनी विवाद में कलयुगी बेटे ने मां की गला घोंटकर कर दी हत्या, FIR दर्ज

ऐसे जाल में फंस गया दिल्‍ली का डॉक्‍टर
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक महिला के रूप में अपना फर्जी प्रोफाइल बना रखा था। जबकि कुछ महीने पहले डॉक्टर सोशल मीडिया पर खुद को लड़की के रूप में पेश करने वाले संदेश मानकर के संपर्क में आ गया। वहीं, आरोपी ने पीड़ित को बताया कि वह एक अमीर परिवार ताल्‍लुक रखती है और दुबई में उसका कारोबार है। इस बीच पिछले महीने आरोपी ने पीड़ित से कहा कि उसकी बहन का अपहरण हो गया है और उससे दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है। इसके बाद पीड़ित डॉक्‍टर ने यवतमाल जाकर 12 अगस्त को आरोपी के द्वारा बताए गए व्यक्ति को यह राशि सौंप दी। बाद में आरोपी ने फिर पीड़ित को कॉल कर बताया कि उसकी बहन को अपहरणकर्ताओं ने छोड़ दिया है और इसके साथ पीड़ित को एक बैंक खाते में 7,20,000 रुपये जमा करने के लिए कहा। यही नहीं, डॉक्टर ने यह रकम भी जमा करा दी। इसके बाद आरोपी ने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स के साथ मोबाइल फोन बंद कर लिया। वहीं, जब डॉक्‍टर को ठगी अहसास तो उसने शनिवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद यवतमाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 1.97 करोड़ रुपये की राशि बरामद कर ली है। हालांकि पुलिस आरोपी के बैकग्राउंड को चेक कर रही है,ताकि उसके बारे में और जानकारी हासिल की जा सके।https://gknewslive.com

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *