लखनऊ। मुरादाबाद जिले के कुंदरकी थाना क्षेत्र में सोमवार की दोपहर एक तालाब में बिजली का तार टूटकर गिरने से करंट उतर आया। जिससे तालाब में नहा रहे एक युवक और उसके 13 मवेशियों की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों का कहना है कि जर्जर बिजली के तारों को सही करने के लिए बिजली विभाग से कई बार मांग कर चुके हैं, लेकिन बिजली विभाग की तरफ से तारों को सही नहीं किया गया। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। ग्रामीणों ने हादसे को बिजली विभाग की लापरवाही करार दिया है।
यह भी पढ़ें: हिन्दू संगठनों की मांग, हिन्दू धर्म को बदनाम करनेवालों पर हो कारवाई
दरअसल, कुंदरकी थाना क्षेत्र में सोमवार की दोपहर गांव स्थित तालाब में बिजली का तार टूट कर गिरने से तालाब में नहा रहीं 13 भैंसे सहित युवक इमरत (30) की मौत हो गई। साथ ही कई भैंसे करंट से झुलस गईं। स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस सहित पशु चिकित्सक और प्रशासनिक अधिकारियों को दी। ग्रामीण रामकिशोर ने बताया कि तालाब में मवेशी को नहलाने के लिए लाया गया था। बिजली के खंभे पर लगे जम्पर से तार सही तरीके से नहीं जुड़े थे। यही कारण है कि बिजली का तार टूट कर तालाब में गिर गया। यह बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही है। वहीं सीओ बिलारी देश दीपक सिंह ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के बारे में जांच की जा रही है। जांच में जो भी घटना का कारण मिलेगा, उसके हिसाब से कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।https://gknewslive.com