लखनऊ। बागपत जिले के बड़ौत थाना क्षेत्र में सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत हो गई। महिला के मायके पक्ष वालों ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला की मौत के मामले में पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर पति समेत परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ कर रही है। हालांकि पुलिस हत्या और आत्महत्या समेत दोनों बिन्दुओं पर जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने मुख्तार अंसारी की पत्नी की याचिका को सुनने से किया इन्कार, कहा…
दरअसल, मामला बड़ौत थाना क्षेत्र स्थित मलकपुर गांव का है। जहां, महिला की शादी 12 वर्ष पूर्व हुई थी। आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग शादी के बाद से दहेज की मांग करते थे और नहीं देने पर उसे प्रताड़ित करते थे। कई बार इन लोगों को रुपये भी दिए गए, लेकिन कुछ समय बाद फिर से रुपये की डिमांड बढ़ती जाती थी। इस संबंध में कई बार दोनों पक्षों के मध्य समझौता भी हुआ, लेकिन लालची ससुराल वाले बेटी को प्रताड़ित करते रहे। भाई के अनुसार, रुपये न देने पर यह लोग बहन की हत्या करने की धमकी देते थे। आज इन लोगों ने धमकी को सच में बदल लिया। दहेज की मांग न पूरी करने पर दहेज लोभियों ने उसकी हत्या कर दी। मृतका के भाई के आरोपों के बाद से पुलिस आत्महत्या और हत्या समेत अन्य बिन्दुओं पर ही तप्तीश कर रही है।https://gknewslive.com