लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के नरैनी क्षेत्र में सोते समय घर में लगी आग में जलकर एक किसान की मौत हो गयी। पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी। नरैनी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) इंद्रदेव ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की रात पोंगरी गांव में एक घर में आग लगने से उसके अंदर सो रहे किसान बउरा (58) की जलकर मौत हो गयी है। उन्होंने बताया कि मूक-बधिर किसान अपने कच्चे घर में अकेला रह रहा था। उन्होंने बताया कि लपटें देखकर ग्रामीणों ने किसी तरह आग बुझाई और झुलसे किसान को बाहर निकाला। लेकिन कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गयी।
यह भी पढ़ें: प्रधानी चुनाव की रंजिश में दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट, एक की मौत, 6 जख्मी
आपको बता दें एसएचओ ने मृत किसान के भतीजे हिमांशु के हवाले से बताया कि संभवतः रोशनी के लिए जलाए गए दीपक से घर में आग लगी होगी। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। घटना की सूचना उपजिलाधिकारी (एसडीएम) नरैनी को दे दी गयी है और शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है।