उन्नाव। प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन विभाग मंत्री ने श्रम विभाग की ओर से संचालित योजनाओं के 347 लाभार्थियों को साइकिल, शादी अनुदान, पेंशन व चिकित्सा सहायता सहित अन्य योजनाओं के प्रमाणपत्र दिए। विभिन्न योजनाओं में सुस्ती पर उन्होंने मंच से अधिकारियों को फटकार भी लगाई। शहर के एक मैरिज लॉन में सहायक श्रमायुक्त विभाग द्वारा आयोजित श्रम एवं सेवायोजन विभाग मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि सरकार की श्रमिकों के कल्याण और उनकी मदद का हर संभव प्रयास कर रही है। आह्वान किया कि श्रमिक, योजनाओं का लाभ लेकर अपने बच्चों को खूब पढ़ाएं। सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं। बताया कि योगी सरकार पूर्व की सरकार से दोगुना काम कर चुकी है। वर्ष 2009 से 17 तक 24 लाख श्रमिक पंजीकृत किए गए और इस सरकार में 72 लाख श्रमिकों को जोड़ा गया। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करने वाले श्रमिकों के बच्चों को सरकार साइकिल भी दे रही।
यह भी पढ़ें: इटावा: हीटर तापना पड़ा भारी, लगी आग, जिंदा जला युवक, मौत
बता दें जिले में पधारे उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कई योजनाओं के तहत छात्रों, माताओं को लाभान्वित किया गया जिसके बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। श्रम मंत्री ने शादी अनुदान व मृतक आश्रितों, शिशु मातृत्व लाभ योजना के पात्रों को प्रमाणपत्र, 25 श्रमिकों की बेटियों को साइकिल भेंट की। वहीं, कार्यक्रम में चिकित्सा सुविधा योजना के तहत 600 महिलाओं को तीन-तीन हजार चिकित्सा सहायता राशि भेट की गई। साथ ही साथ दसवीं व बारहवीं पास छात्राओं को पच्चीस साईकल वितरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभाग द्वारा कई योजनाओं में सुस्ती और लक्ष्य में पिछड़ने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की चेतावनी भी दी। भाजपा जिलाध्यक्ष राजकिशोर रावत, पुरवा विधायक अनिल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष संगीता सिंह सेंगर, विधायक बांगरमऊ श्रीकांत कटियार, , बंबालाल दिवाकर, ब्रजेश रावत, मंडलीय उपायुक्त आरएन तिवारी, एएलसी डा. हरिश्चंद्र सिंह भी मौजूद रहे।http://gkneslive.com