लखनऊ। रिटायर्ड आईएएस अफसर सूर्य प्रताप सिंह सोशल मीडिया सोशल मडिया पर बेहद एक्टिव रहते हैं। सरकार की नीतियों से लेकर कार्यों की चर्चा करते दिखते हैं। इस बार पूर्व आईएएस ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक पोस्ट पर रिएक्ट किया है। उन्होंने सीएम के पोस्ट पर व्यंग करते हुए यूपी के हाल पर ध्यान देने को कहा है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी पोस्ट में जीवन का मंत्र बताते हुए कहा- ‘हम जीवन में कितने दिन जी रहे हैं, यह महत्वपूर्ण नहीं है। हमने कैसा जीवन जिया, यह महत्वपूर्ण होता है।’ सीएम योगी के ट्वीट पर सूर्य प्रताप सिंह ने कहा- ‘योगी जी, आप महन्त के साथ-साथ एक CM भी हैं, आप तो अच्छा जीवन जी ही रहे होंगे। आपके कारण यूपी के लोगों ने कैसा जीवन जिया, क्या यह आपके लिए महत्वपूर्ण नहीं? कृपया विचार करें, महाराज।’

एक अन्य पोस्ट पर सीएम योगी से सवाल करते हुए पूर्व आईएएस बोले- ‘गंगा में तैरती लाशें, शमशान के बाहर फुटपाथ तक प्रतीक्षा करती अर्थियां याद हैं,ना? ऑक्सीजन के लिए लाइनें, दवा व बेड के लिए गिड़गिड़ाते लोग याद हैं, ना? मुंह से हवा फूंकती असहाय पत्नी, ई रिक्शा में पुत्र का शव, एंबुलेंस के अभाव में तड़पते लोग, याद है, ना? ऐसा जीवन किसके कारण जिया?’

https://twitter.com/suryapsingh_IAS/status/1436014157178937356?s=20

सीएम योगी के पोस्ट को देख कर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी तंज भरे अंदाज में एक पोस्ट की। अपने ट्वीट में अखिलेश यादव ने लिखा- ‘महत्वपूर्ण ये नहीं है कि हमने कैसा जीवन जिया, महत्वपूर्ण ये है कि हमारी वजह से लोगों ने कैसा जीवन जिया। भाजपा ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। अब तो भाजपाइयों के प्रवचन तक अच्छे नहीं लगते, उनके दिए गये वचन की तो क्या ही बात करें। ये वापस लौटने की तैयारी है। #भाजपा_ख़त्म।’

सूर्य प्रताप सिंह के पोस्ट को देख कर ढेरों लोगों ने इस पर रिएक्ट करना शुरू कर दिया। प्रशांत सिंह नाम के यूजर ने लिखा- ‘महाराज जी, माफ करिए अब ऐसे जीवन ने तो बेरोजगार युवाओं का जीवन नरक बना दिया है।’

पत्रकार रणविजय सिंह ने लिखा- ‘आज की बयानबाजी, CM योगी का ट्वीट :- “हम जीवन में कितने दिन जी रहे हैं, यह महत्वपूर्ण नहीं है. हमने कैसा जीवन जिया, यह महत्वपूर्ण होता है।” पूर्व CM अखिलेश का जवाब :- “महत्वपूर्ण ये नहीं है कि हमने कैसा जीवन जिया, महत्वपूर्ण ये है कि हमारी वजह से लोगों ने कैसा जीवन जिया।”https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *