लखनऊ। आज बप्पा की विदाई का दिन है। 10 दिसंबर से शुरु हुआ गणेशोत्सव आज खत्म होने वाला है यानी कि जहां-जहां बप्पा विराजे थे, वहां से वो विदा लेंगे और आज उनका विसर्जन भी होगा। वैसे तो भक्तगण अपने प्रिय गणेश जी को कभी एक दिन कभी 5 दिन तो कभी 7-8 दिनों के लिए घर लेकर आते हैं लेकिन जो लोग पूरे 10 दिनों के लिए गणपति को अपने घर में रखते हैं वो ‘गणेश विसर्जन’ अनंत चतुर्दशी के ही दिन करते हैं।गणेश चतुर्थी के दिन बप्पा के आगमन पर जहां लोग बहुत ज्यादा खुश होते हैं, वहीं दूसरी ओर ‘गणेश विसर्जन’ का दिन उनके भक्तों को भावुक करने वाला होता है।
जानिए ‘गणेश विसर्जन’ का मुहूर्त
पहला शुभ मुहूर्त सुबह 09:11 से दोपहर 12:21 बजे तक
दूसरा शुभ मुहूर्त दोपहर 01:56 से 03:32 तक
अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:50 से 12:39 तक
शाम 04:30 से 6 बजे तक राहुकाल इस दौरान ना करें विसर्जन
क्यों करते हैं पुरुष ही विसर्जन?
इसके पीछे भी खास मान्यता है, दरअसल ‘विसर्जन’ का अर्थ अंत से होता है। महिलाएं हृदय से काफी कोमल होती हैं और उनको प्रकृति ने जीवन देने के लिए बनाया है। ऐसे में किसी के अंत को साक्षात अपनी आंखों से देखना उनके लिए काफी कष्ट भरा होता है इसलिए उन्हें ‘विसर्जन’ जैसी चीजों से दूर रखा जाता है।https://gknewslive.com