लखनऊ। अवैध संबंधों के चलते हुई हत्या का खुलासा करते हुए माल पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल, थाना माल के ग्राम मंझी निकरोज़पुर में कुछ दिन पहले आदित्य तिवारी का संदिग्ध अवस्था मे घर के कमरे में शव बरामद हुआ था। जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद मृतक के भाई निर्मल तिवारी की तहरीर के आधार पर पत्नी अंशू तिवारी रविशंकर सुकौली बाराबंकी निवासी पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। हत्या के आरोपी अभियुक्तों की लगातार पुलिस तलाश कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर कही भागने की फिराक में खड़े दोनो अभियुक्तों को माल थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार व उनकी पुलिस टीम ने मंझी पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। कड़ाई से पूछताछ के बाद अवैध संबंधों में बाधक बन रहे पति की हत्या को स्वीकार किया।
यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन: 27 सिंतबर को भारत बंद,28 को किसान पंचायत की बनी रणनीति
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ने रविंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल तेजभान सिंह, हेड कांस्टेबल पंकज यादव,महिला आरक्षी तनुजा राणा को 10 हज़ार का इनाम देकर सम्मानित किया। पुलिस को पता चला कि मृतक की पत्नी अंशू तिवारी की परिवार वालों से नही बनती थी। इसलिये वह अपने पति आदित्य और तीन बच्चों के साथ अलग रहती थी। कुछ दिन पहले पति से भी अंशू का मोह भंग हो गया और अपने मायके ग्राम सुकौली थाना रामसनेही घाट निवासी शिवशंकर मिश्रा से उसका प्रेम परवान चढ़ने लगा। ससुराल मंझी आने के बाद अंशू शिवशंकर से बात करती थी यह बात आदित्य को नागवार थी। इसलिये उसने अंशू का मोबाइल तोड़ दिया था। अंशू अपने मायके जाने को बेताब थी लेकिन कोई भेज नहीं रहा था। इस बार अंशू अपना सब्र बनाये नहीं रख सकी रात में खाना पीना करने के बाद सभी हमेशा की तरह सो गये। देर रात अंशू ने बड़ी सफाई से आदित्य के गले पर कंबल रखकर गला दबा कर आदित्य की हत्या कर दी। सवेरे जब आदित्य का शव बिस्तर पर मिल तो किसी को हत्या जैसी घटना पर शक नहीं हुआ। इसलिए परिजन पोस्टमार्टम न कराये जाने की बात कह रहे थे। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया पत्नी अंशू और उसके कथित प्रेमी रविशंकर मिश्रा को मंझी पुल के पास से गिरफ्तार किया है। दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।https://gknewslive.com