लखनऊ: आम आदमी पार्टी के सांसद व यूपी में पार्टी प्रभारी संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के साढ़े चार होने के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ पर उनके कामों पर सवाल उठाते हुए जमकर हमला बोला। संजय सिंह ने नौकरी, अपराध, शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे पर योगी सरकार को घेरा। प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा, ‘आदित्यनाथ जी जो क्राइम रोकने की बात कर रहे हैं वह सरासर झूठ है इसके अलावा और कुछ नहीं। महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ा, दलितों के प्रति अपराध बढ़ा, आदिवासियों के प्रति अपराध बढ़ा, आप कह रहे हैं कि आपने क्राइम में कंट्रोल कर लिया।
अब Uttar Pradesh में भी #KejriwalKiBijliGuarantee:
जैसे Delhi में करके दिखाया, वैसे UP में-
1️⃣हर घर को 300 Unit Free बिजली देंगे
2️⃣किसानों को मुफ़्त बिजली
3️⃣पुराने बकाया बिल माफ़
4️⃣Power Cut नहीं, 24 घंटे Bijli होगीये चुनावी जुमला नहीं, केजरीवाल की Guarantee है! – @msisodia pic.twitter.com/NtN8UaseUc
— Aam Aadmi Party- Uttar Pradesh (@AAPUttarPradesh) September 16, 2021
रोजगार के मुद्दे पर संजय सिंह ने कहा, ‘BJP ने 2017 के चुनाव में 70 लाख नौकरियां देने का वादा किया था, 70 लाख नौकरियाँ तो बहुत दूर की बात है जो नौकरियां लोगों की थी वो भी चली गई और साढे़ 4 लाख नौकरी देने का जो दावा आदित्यनाथ जी की सरकार कर रही है वह सिर्फ और सिर्फ एक झूठ है इसके अलावा और कुछ नहीं।’ उन्होंने कहा, ‘इसलिए योगी आदित्यनाथ जी की आज की पत्रकार वार्ता और साढे़ 4 वर्षों की उनकी उपलब्धियां एक झूठ का पुलिंदा थी इसके अलावा कुछ नहीं थी, नौजवानों को ना तो रोजगार मिला, महिलाओं को ना तो सुरक्षा।’