नई दिल्ली, 04 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण के हालात पर चर्चा के लिए शुक्रवार को एक सर्व दलीय बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ शीर्ष केन्द्रीय मंत्री भी मौजूद रहे। सूत्रों ने यह जानकारी दी। लोकसभा और राज्यसभा के सभी दलों के सदन के नेताओं को ऑनलाइन हो रही इस बैठक में आमंत्रित किया गया है। यह बैठक सुबह 10:30 बजे के करीब शुरू हुई। सूत्रों ने बताया कि ऐसे पांच या पांच से ज्यादा सांसदों वाले प्रमुख राजनीतिक दलों के कम से कम 12 नेता बैठक को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद कांग्रेस का पक्ष रखेंगे। तृणमूल कांग्रेस की ओर से सुदीप बंधोपाध्याय, राकांपा से शरद पवार, टीआरएस से एन एन राव, शिवसेना से विनायक राउत बैठक को संबोधित करेंगे। सूत्रों ने बताया कि इस दौरान विपक्षी दलों के नेता सरकार से कोविड-19 के टीके की संभावित उपलब्ध्ता और उसके वितरण की योजना के बारे में प्रश्न कर सकते हैं। महामारी की शुरुआत के बाद संक्रमण के हालात पर चर्चा करने के लिए सरकार की ओर से आयोजित यह दूसरी सर्वदलीय बैठक है। केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह ,स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन इस बैठक में मौजूद हैं। इनके अलावा संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी, राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल आदि अन्य मंत्री भी इसमें शामिल हैं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *