लखनऊ। एटा जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को 17 वर्षीय किशोर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतक के परिजनों ने पुलिस को घटना का जिम्मेदार बताया है। मृतक के परिजनों का कहना है कि पुलिस की निरंकुश कार्रवाई से आहत होकर उनके बेटे ने आत्महत्या की है।
यह भी पढ़ें: शॉपिंग मॉल में ही ब्वॉयफ्रेंड को लेकर भिड़ीं लड़कियां, जमकर हुई मारपीट
दरअसल, नगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला बापू नगर निवासी रवींद्र सिंह चौहान के 17 वर्षीय बेटे अभिषेक चौहान ने खुद को तमंचे से गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर किशोर के परिजनों ने जाकर देखा, तो अभिषेक खून से लथपथ बेड पर पड़ा मिला। अभिषेक के परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता रविंद्र सिंह चौहान ने बताया, कि कोतवाली नगर की बस स्टैंड पुलिस चौकी पर तैनात रहे तत्कालीन दरोगा मोहित राना ने 9 मार्च 2021 को बाइक के कागजाद पूरे न होने पर अभिषेक को पकड़ लिया था। जिसके बाद दारोगा मोहित राना ने अभिषेक को छोड़ने के लिए 2 लाख रुपये की मांग की थी। रुपये न देने पर दारोगा ने नशीला पदार्थ रखने का झूठा मुकदमा दर्ज करके अभिषेक को 12 मार्च को जेल भेज दिया था। दारोगा ने बाइक का 15 हजार रुपये का चालान भी किया था। अभिषेक लगभग साढ़े तीन महीने बाद 25 जुलाई को जेल से बाहर आया। जेल से बाहर आने के बाद अभिषेक डिप्रेशन में रहने लगा। डिप्रेशन के चलते उसने मंगलवार को तमंचे से खुद को गोली मार ली।https://gknewslive.com