लखनऊ। हाथरस गैगरेंप और हत्याकांड मामले के बाद सवालों के घेरे में आए डीएम प्रवीण कुमार का आखिरकार ट्रांसफर कर दिया गया है। प्रवीण कुमार की जगह पर रमेश रंजन को डीएम हाथरस बनाया गया है। योगी सरकार ने प्रवीण कुमार को अब मिर्जापुर का डीएम बना दिया है। वर्ष 2020 के अंतिम दिन देर शाम सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 16 आईएएस अफसरों को नई तैनाती दी। यूपी सरकार पर प्रवीण कुमार को हाथरस की घटना के बाद न हटाये जाने को लेकर दबाव था।
ट्रांसफर किए गए अफसरों में अपर मुख्य कार्यपालिका अधिकारी, नोएडा श्रुति को बलरामपुर का ज़िलाधिकारी बनाया गया है। बलरामपुर के ज़िलाधिकारी कृष्णा करूणेश को ग़ाज़ियाबाद विकास प्राध्करण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। इनके अलावा कंचन शर्मा को प्रबंध निदेशक, मेडिकल सप्लाई कार्पोरेशन बनाया गया, जबकि गोंडा के ज़िलाधिकारी नितिन बंसल को प्रतापगढ़ के डीएम पद पर भेजा गया है। प्रतापगढ़ के डीएम रूपेश कुमार को विशेष सचिव चीनी एवं गन्ना विकास विभाग दिया गया।
मथुरा के नए डीएम नवनीत सिंह चहल
विशेष सचिव, चिकित्सा शिक्षा मार्कण्डेय शाही को डीएम गोंडा बनाया गया, जबकि फतेहपुर के डीएम संजीव सिंह को डीएम चंदौली बनाया गया। इसी तरह चंदौली के डीएम नवनीत सिंह चहल को डीएम मथुरा बनाया गया है। मथुरा के डीएम सर्वज्ञ राम मिश्रा को विशेष सचिव राज्य कर विभाग में भेजा गया। एस रामलिंगम को डीएम कुशीनगर बनाया गया। जबकि अब तक कुशीनगर के डीएम रहे भूपेन्द्र चौधरी को विशेष सचिव, जल संस्थान बनाया गया है। सुनील कुमार वर्मा को डीएम औरैया, अपूर्वा दुबे को ज़िलाधिकारी फतेहपुर और अभिषेक सिंह तो डीएम सोनभद्र बनाया गया।
यह भी पढ़ें: जनवरी 2021 का मासिक राशिफल: नए साल के पहले माह में इन राशियों की चमकेगी किस्मत
जानिए कौन अफसर कहां गया?
प्रवीण कुमार- डीएम, मिर्जापुर
रमेश रंजन- डीएम, हाथरस
श्रुति- डीएम, बलरामपुर
कृष्णा करुणेश- उपाध्यक्ष, ग़ाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण
कंचन शर्मा- प्रबंध निदेशक, मेडिकल सप्लाई कार्पोरेशन
नितिन बंसल- डीएम प्रतापगढ़
रूपेश कुमार- विशेष सचिव, चीनी एवं गन्ना विकास विभाग
मार्कण्डेय शाही- डीएम, गोंडा
संजीव सिंह- डीएम, चंदौली
नवनीत सिंह चहल- डीएम, मथुरा
सर्वज्ञ राम मिश्रा- विशेष सचिव, राज्य कर विभाग
एस रामलिंगम- डीएम, कुशीनगर
भूपेन्द्र चौधरी- विशेष सचिव, जल संस्थान
सुनील कुमार वर्मा- डीएम, औरैया
अपूर्वा दुबे- डीएम, फतेहपुर
अभिषेक सिंह- डीएम, सोनभद्र.https://gknewslive.com