लखनऊ: बीएनएसडी इंटर कॉलेज चुन्नीगंज में ट्यूजडे को टीचर्स ने हंगामा कर दिया। टीचर ने प्रबंधक पर 41 लाख रुपये गबन का आरोप लगाया। टीचर ने कहा कि न तो स्कूल में पीने के पानी की व्यवस्था है और न ही समय से वेतन मिलता है। शिक्षकों ने यह भी कहा कि वह अपनी दिक्कतें लगातार प्रबंधन को बता रहे थे, मगर उन्हें अनसुना कर दिया जा रहा था। इसके अलावा टीचर्स का कहना था कि विद्यालय को दो पालियों में संचालित किया जाए। लेकिन मैनेजमेंट ने इस पर भी कोई फैसला नहीं किया। लगातार हो रहे उत्पीड़न से आक्त्रोशित होकर शिक्षकों ने विद्यालय परिसर में कई घंटों तक धरना दिया। इस वजह से पढ़ाई भी प्रभावित रही।
मैनेजर से वार्ता करने पहुंचे
मामले में कई शिक्षकों ने सिविल लाइंस स्थित प्रबंधक आवास पहुंचकर प्रिंसिपल व मैनेजर से वार्ता की। शिक्षकों ने कहा कि जब तक सभी मांगें पूरी नहीं हो जाती हैं, तब तक वह पढ़ाई नहीं होने देंगे। मैनेजमेंट व प्रिंसिपल ने काफी देर तक टीचर्स को समझाने की कोशिश की लेकिन टीचर्स अपनी मांगों पर अड़े रहे। मामले में डीआईओएस सतीश तिवारी ने बताया कि अगर टीचर्स को कोई समस्या है, तो वह ऑफिस में आकर जानकारी दे सकते हैं।