लखनऊ। मथुरा के कोसीकला थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले हताना गांव में शुक्रवार देर शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब बाथरूम की लीकेज को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष के बीच एक शख्स की मौत हो गई। वहीं, उक्त घटना में आधा दर्जनों लोगों के घायल होने की भी खबर है। जानकारी के मुताबिक बाथरूम के लीकेज को लेकर आस पड़ोस में रहने वाले दो पक्ष आमने-सामने आ गए, जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से जमकर पथराव हुआ और लाठी-डंडे चले। वहीं, इस दौरान कई राउंड हवाई फायरिंग भी हुई। इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई, तो वहीं, आधा दर्जन लोग घायल हो गए। इसमें से भी तीन की हालत चिंताजनक बनी हुई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया व मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें: मशहूर नारीवादी लेखक और सामाजिक कार्यकर्ता कमला भसीन का निधन
दरअसल, कोसीकला थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले हताना गांव में रामस्वरूप व रतन सिंह आस पड़ोस में रहते हैं। रामस्वरूप के मकान की दीवार रतन सिंह से लगी हुई है। वहीं, रामस्वरूप के बाथरूम में लीकेज होने के कारण रतन सिंह की दीवार में पानी रिस रहा था। इसी बात को लेकर शुक्रवार देर शाम दोनों परिवारों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। कहासुनी ने देखते ही देखते संघर्ष का रूख अख्तियार कर लिया। इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से जमकर पथराव हुए और लाठी-डंडे चले. हालांकि, इस दौरान कई राउंड हवाई फायरिंग भी हुई। इस घटना में दोनों पक्षों की ओर से आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, इस घटना में 50 वर्षीय बाबू नाम के एक शख्स की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने तनाव को देखते हुए गांव में रक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं। कोसीकला थाना के प्रभारी प्रमोद पवार ने बताया कि मामला शांत करा कर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया था, जहां उपचार के दौरान एक शख्स की मौत हो गई है। शांति व्यवस्था बनाए रखने को गांव में भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनात की गई है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और तहरीर का इंतजार है। तहरीर मिलते ही मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।https://gknewslive.com