लखनऊ। मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र स्थित जनता जनार्दन इंटर कॉलेज भूड़कूड़ा में पढ़ रहे एक छात्र और छात्रा ने स्कूल में ही विषाक्त पदार्थ खा लिया। दोनों स्कूल प्रशासन को अचेत अवस्था में मिले हैं। पुलिस ने बेहोशी की हालत में दोनों को आनन-फानन में चुनार सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: दांतों से जुड़ी दिक्कतों को न करें नजरअंदाज, देखभाल करने के लिए करें ये उपाय
दरअसल, अभिषेक कन्नौजिया (17) पुत्र राजकुमार निवासी रामपुर ढबही थाना अहरौरा और रेहीया गांव की अन्नू (17) पुत्री घुरे कक्षा 12 में पढ़ रहे थे। दोनों सोमवार को जनता जनार्दन इंटर कॉलेज भूड़कूड़ा पढ़ने के वास्ते गए थे। इसी बीच मौका पाकर दोनों ने स्कूल में ही विषाक्त पदार्थ खा लिया। दोनों को अचेत अवस्था में देखकर साथी छात्रों ने स्कूल प्रशासन को अवगत कराया। वहीं सूचना मिलते ही इमिलीया चट्टी चौकी प्रभारी सुभाष कुमार यादव मौके पर पहुंच गए. उन्होंने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चुनार इलाज के लिए भेजा दिया। दोनों का इलाज कराया जा रहा, लेकिन हालत गंभीर बताई जा रही है। आखिरकार, उन्होंने जहरीला पदार्थ क्यों खाया। इसका स्पष्ट कारण सामने नहीं आ पाया है। फिलहाल, परिजनों को घटना की सूचना देकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।https://gknewslive.com