लखनऊ: गोरखपुर में पुलिस की पिटाई में हुई कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की मौत के मामले में अब राजनीति तेज होती जा रही है. जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण समेत कई अधिकारी मनीष के घर पहुंचे थे. परिजनों से आज सीएम योगी आदित्यनाथ से बात करवाने की बात कही गई. इसके बाद गुरुवार को परिजनों के मनीष का अंतिम संस्कार कर दिया.
इस बीच सपा अध्यक्ष अखिलेख यादव मनीष गुप्ता के घर परिजनों से मिलने पहुंचे. इस दौरान पुलिस ने उनके घर का दरवाजा बंद कर दिया. इसे लेकर मनीष के घर के बाहर बवाल हो गया. सपाइयों और पुलिस के भीच धक्कामुक्की के बीच एक रिश्तेदार की पिटाई भी हो गई. पीड़ित परिजनों से मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि परिजनों को पता चला कि पुलिस ने मनीष की हत्या की है. पुलिस की जिम्मेदारी है कि लोगों की सुरक्षा मिले. लेकिन उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में पुलिस सुरक्षा नहीं कर रही है, बल्कि लोगों की जान ले रही है.