लखनऊ: आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में सियासी उठापटक जारी है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का हाई-फाई रथ सज कर तैयार है। इसी रथ के जरिए अखिलेश यादव पूरे प्रदेश में भ्रमण करेंगे। सपा प्रमुख अखिलेश यादव लखनऊ से कानपुर के लिए रवाना हो चुके है. आज वो समाजवादी विजय यात्रा के जरिए विधानसभा चुनावों का शंखनाद भी करेंगे।
यह भी पढ़ें: जगदीश द्विवेदी की अध्यक्षता में रायबरेली रोड ईंट भट्टठा संघ की बैठक का हुआ आयोजन
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की अगुवाई में विजय रथ यात्रा का आगाज औद्योगिक नगरी कानपुर से 12 अक्टूबर को होगा। विधानसभा चुनाव तक चरणबद्ध तरीके से चलने वाली यह यात्रा प्रदेश की हर विधानसभा में तहसील कस्बे का भ्रमण करेगी। आपको बता दें अखिलेश यादव की कई जनसभाएं होंगी जिसमें भाजपा सरकार की विफलताओं का खुलासा किया जाएगा। पार्टी सूत्रों के मुताबिक रथ यात्रा के दौरान किसानों की समस्या के प्रति सरकार के उदासीन रवैए, लखीमपुर, हाथरस और महोबा की आपराधिक घटनाओं का जिक्र होगा वहीं महिला सुरक्षा, बेरोजगारी,महंगाई और भाजपा की वादाखिलाफी पर सपा अध्यक्ष अपने सुर मुखर करेंगे।