लखनऊ: विधानसभा के सगौली गांव में मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत हुआ।यहां उन्होंने 81.87 करोड़ से अधिक 46 परियोजना का शिलान्यास व लोकार्पण किया। कार्यक्रम स्थल पर लगभग 50 हजार से अधिक की भीड़ उमड़ी और उसने जय जय श्रीराम के उद्घघोष से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने यहां से 81.87 करोड़ से अधिक 46 परियोजना का शिलान्यास व लोकार्पण किया। मंच पर विधानसभा हृदय नारायण दीक्षित , प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव् सिंह , जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार, जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह, सांसद डाक्टर हरि साक्षी, राज्यसभा सांसद संजय सेठ , उन्नाव सदर विधायक पंकज गुप्ता , सफीपुर विधायक बम्बा लाल दिवाकर , मोहान विधायक बृजेश रावत ,बांगरमऊ विधायक श्री कांत कटियार , अध्यक्ष अवध क्षेत्र शेषनारायण बाजपेयी ,जिला प्रभारी कमलेश मिश्रा आदि लोग मंच पर रहे। उन्होंने अध्यक्ष विधानसभा द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी पर लिखी पुस्तक का विमोचन किया और कहा कि आज इतने विशाल जन समुदाय के सामने पुस्तक का विमोचन होना अपने आप मे सौभाग्य की बात है। सीएम योगी ने जनता को सम्बोधित करते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियां और योजनाएं गिनाते हुए कहा बिना भेदभाव के काम किया।
गरीबो की फ्री कनेक्शन दिया गरीबो को राशन दिया जा रहा
बेटियों की शादी के लिए उसकी भी शादी हो रही
गरीबो को आवास दिलाए
75 हजार किसानों का ऋण माफ किया
75, 334 करोड़ 26 लाख खर्च किए है सिर्फ उन्नाव के लिए
आयुष्मान योजाना घर घर पहुचाई। सीएम
किसानों के सम्मान में भी सरकार हर पल आगे। ऋण किया माफ। सीएम । 751 करोड़ रुपए किसान सम्मान निधि के तहत खातों में दिए गए।
सरकार बड़े बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर आपके घर आपके द्वार पहुंच रही है।
पिछली सरकारों ने तो जन्माष्टमी मनाने पर भी प्रतिबंध था।
कोरोना का सबसे अच्छा प्रदर्शन यूपी ने किया।
सभी कोरोना वारियर्स का धन्यवाद। 751 करोड़ रुपए किसान सम्मान निधि के तहत खातों में दिए गए
आयुष्मान योजाना घर घर पहुचाई।
किसानों के सम्मान में भी सरकार हर पल आगे। ऋण किया माफ।
75 हजार किसानों का ऋण माफ किया
75, 334 करोड़ 26 लाख खर्च किए है सिर्फ उन्नाव के लिए
सरकार बड़े बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर आपके घर आपके द्वार से पहुंच रही है। संकट के समय मे जो आप का साथी नही बन सकता तो वोट के समय मे आप उसको अंगूठा दिखा दो
राम मंदिर निर्माण के लिए पूरे देश ने सहयोग किया।
सीएम ने जनता से पूछा-आज पूरे देश के अंदर गरीबो को राशन मिल रहा, पूर्वोत्तरी सरकारों में क्या ऐसा हो पाता जनता ने न मे जबाब दिया ।