लखनऊ। प्रदेश में लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित 110 नायब तहसीलदारों को आज लखनऊ में नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे। इन नायब तहसीलदारों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नियुक्ति पत्र देंगे। जिसे लेकर लोकभवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मिशन रोजगार के तहत इससे पहले भी कई विभागों में भर्तियां की गई हैं। जिसमें चयनित अभ्यर्थियों को सीएम योगी नियुक्ति पत्र वितरित कर चुके हैं। इन 110 नायब तहसीलदारों में 15 को नियुक्ति पत्र सीएम योगी देंगे, बाकी नायब तहसीलदारों को राजस्व परिषद में नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: उन्नाव: सगौली ग्राम में CM योगी ने करोड़ों रुपए की परियोजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के लिए चयनित सभी नायब तहसीलदारों को लखनऊ बुलाया गया है। यह सभी लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिसमें सीएम योगी द्वारा नियुक्ति पत्र मिलने के बाद अन्य बचे 95 अभ्यर्थियों को राजस्व परिषद द्वारा नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इसको लेकर विभाग ने सभी तैयारी पूरी कर ली है। इससे पहले सीएम योगी यूपी लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित प्रवक्ता व सहायक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांट चुके हैं। इन पदों पर 2846 लोगों का चयन हुआ था, जिसमें 200 नवनियुक्त शिक्षकों को सीएम योगी ने नियुक्ति पत्र दिया था। वहीं, सीएम योगी मिशन रोजगार के तहत क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारियों को भी नियुक्ति पत्र मिशन रोजगार के तहत वितरित कर चुके हैं। इन पदों में 534 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था।https://gknewslive.com

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *