लखनऊ। राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को 55 वर्षीय ठेकेदार की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद हत्यारों ने ठेकेदार के शव को मंदिर के पास फेंक दिया और फरार हो गए. हत्या का कारण जमीन का विवाद बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची गोसाईगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डीसीपी साउथ का कहना है कि मृतक के शरीर पर चोटों के कई निशान हैं। अभी तहरीर नहीं मिली है। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: JN मेडिकल कॉलेज में महिला मरीज के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, मूल रूप से कछौना जिला हरदोई के रहने वाले 55 वर्षीय निर्मल अग्निहोत्री उर्फ गुड्डू ठेकेदारी करते हैं। निर्मल गोसाईगंज थाना क्षेत्र में स्थित महावीर मंदिर में निर्माण का काम करा रहे थे। उनकी लाश शुक्रवार को मंदिर के करीब पड़ी मिली। निर्मल के शरीर पर चोटों के कई गंभीर निशान मिले हैं। दोनों पैर टूटे हुए थे। सूचना पाकर गोसाईगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। निर्मल के पुत्र प्रतीक अग्निहोत्री का कहना है कि उनके पिता की हत्या की गई है। पुलिस उपायुक्त साउथ गोपाल चौधरी ने बताया कि मृतक निर्मल अग्निहोत्री के परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। उनका कहना है कि मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं। पूरे मामले की जांच की जा रही है।http://gknewslivr.com