लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शुक्रवार रात एक 30 साल की महिला सब-इंस्पेक्टर ने किराए के घर में कथित तौर पर फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटनास्थल पर एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। मामला अनूप शहर कोतवाली क्षेत्र का है। बताया जा रहा है मकान मालिक ने 7 बजे खाने के लिए पूछा तो कुछ देर में कहीं से आने की बात कही। कुछ घंटों बाद जब महिला सब इंस्पेक्टर आरजू पवार नहीं आई तो मकान मालिक ने कमरे में जाकर देखा। तो महिला का शव पंखे से लटका था। घटना की जानकारी तत्काल मकान मालकिन ने पुलिस को दी। पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
2015 बैच की एसआई
जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतक अधिकारी की पहचान कुमारी आरजू पवार (30) के रूप में की गई है। मृतक शामली जिले की रहने वाली थी। वह 2015 में पुलिस में शामिल हुई थी। वर्तमान में मृतक अनूप नगर पुलिस थाने में तैनात थी। कमरे से जो सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमें सब इंस्पेक्टर ने लिखा है कि “यह मेरी करनी का फल है.” हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।https://gknewslive.com