UP: बुलंदशहर के बीबीनगर थाना इलाके के एक गांव में सनसनीखेज मामला सामने आया है जहाँ एक युवती ने सरफिरे आशिक़ से परेशान हो कर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा जिसमे उसने युवक पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीबीनगर थाना निवासी पोस्ट ग्रेजुएट छात्रा ने मंगलवार को थिनर छिड़ककर आत्मदाह कर लिया। दरअसल, 3 मार्च को युवती की शादी होनी थी लेकिन उससे पहले ही पड़ोसी गांव के सिरफिरे आशिक़ ने उसके अश्लील फोटो और वीडियो दूल्हे पक्ष को भेज दिए। जिसके बाद उसका रिश्ता टूट गया। इन सब से आहत होकर युवती ने आत्मदाह कर लिया।
बुलंदशहर- दबंग से परेशान MA की छात्रा ने खुद को आग लगाकर किया आत्मदाह। मृतक छात्रा के सुसाइड नोट में दबंग और उसके परिजनों को जिम्मेदार ठहराया गया है। घटना बीबीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत है। @bulandshahrpol @Uppolice #crime #RealMadrid #SB19 pic.twitter.com/mehZO9hUz0
— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) February 12, 2025
मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमे उसने अपनी मौत का ज़िम्मेदार पड़ोसी गाँव के राकेश शर्मा को बताया है साथ ही उसने आरोप लगाया है की राकेश शर्मा ने उसके साथ दुष्कर्म कर के उसके अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए थे। इन तस्वीरों का इस्तेमाल कर के वह कई दिनों से युवती को प्रताड़ित कर उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। साथ ही दो लाख रूपए ना देने पर इन्हे वायरल करने की धमकी भी दी थी। बहरहाल, परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने युवक और उसके परिवार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आगे की कार्यवाई जारी है।