UP: बुलंदशहर के बीबीनगर थाना इलाके के एक गांव में सनसनीखेज मामला सामने आया है जहाँ एक युवती ने सरफिरे आशिक़ से परेशान हो कर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा जिसमे उसने युवक पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीबीनगर थाना निवासी पोस्ट ग्रेजुएट छात्रा ने मंगलवार को थिनर छिड़ककर आत्मदाह कर लिया। दरअसल, 3 मार्च को युवती की शादी होनी थी लेकिन उससे पहले ही पड़ोसी गांव के सिरफिरे आशिक़ ने उसके अश्लील फोटो और वीडियो दूल्हे पक्ष को भेज दिए। जिसके बाद उसका रिश्ता टूट गया। इन सब से आहत होकर युवती ने आत्मदाह कर लिया।

मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमे उसने अपनी मौत का ज़िम्मेदार पड़ोसी गाँव के राकेश शर्मा को बताया है साथ ही उसने आरोप लगाया है की राकेश शर्मा ने उसके साथ दुष्कर्म कर के उसके अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए थे। इन तस्वीरों का इस्तेमाल कर के वह कई दिनों से युवती को प्रताड़ित कर उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। साथ ही दो लाख रूपए ना देने पर इन्हे वायरल करने की धमकी भी दी थी। बहरहाल, परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने युवक और उसके परिवार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आगे की कार्यवाई जारी है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *