लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के मवाना रोड पर थाना गंगानगर क्षेत्र में शुक्रवार देर रात करीब एक बजे नए साल के मौके पर शॉपिंग कर घर लौट रहे युवकों की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, इंचौली निवासी हुसैन, शाह आलम उर्फ भूरा और सलमान शुक्रवार देर रात अपने खतौली निवासी रिश्तेदार आदिल व सिकंदर के साथ मेरठ में शॉपिंग करने के लिए आए थे। देर रात वह अपनी बलेनो कार से घर की ओर लौट रहे थे। मवाना रोड पर जब उनकी कार जेपी कॉलेज के सामने पहुंची तभी अचानक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकरा गई। हादसा इतना जोरदार था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इतनी जोरदार टक्कर की आवाज सुनने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और हादसे की सूचना पुलिस को दी। उधर, सूचना पर गंगानगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने कार में फंसे युवकों को बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने क्रेन बुलाया जिसकी मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।
यह भी पढ़ें: उन्नाव: तेज रफ्तार कार ने बाइक युवक को मारी जोरदार टक्कर, मौत
बता दें हादसे में कार में सवार आदिल (20), सिकंदर (21) और सलमान (19) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हुसैन और शाहआलम गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों घायलों को गंगानगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया हादसे की वजह तेज रफ्तार को बताया जा रहा है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।https://gknewslive.com