लखनऊ। उन्नाव में एक शिक्षक अपनी छात्रा पर इस कदर बिफर गया कि उसके पूछे सवाल का जवाब न देने की सूरत में उसने उसकी जमकर पिटाई कर दी और इस घटना में छात्रा की मौत हो गई। शिक्षक की पिटाई के बाद जब छात्रा घर पहुंची तो उसकी तबीयत अधिक बिगड़ने की सूरत में परिजनों ने तत्काल उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, परिजनों ने उक्त घटना के लिए शिक्षक को जिम्मेदार ठहराते हुए एक वीडियो जारी किया है, जिसमें छात्रा शिक्षक के व्यवहार और उसकी पिटाई के बारे में बता रही है। पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: पत्रकार रमन कश्यप के परिवार को आर्थिक मदद की घोषणा पर एलजेए ने जताया आभार

दरअसल, मामला जिले के माखी थाना क्षेत्र के चकपरेंदा गांव का है। जहाँ 14 वर्षीय शिवानी कक्षा 8वीं की छात्रा थी। शुक्रवार को स्कूल के शिक्षक के पूछे सवाल का जवाब न दे पाने पर शिक्षक ने छात्रा शिवानी की बेरहमी से पिटाई कर दी। जिसमे छात्रा को कई गंभीर चोटें आई। हालांकि, घर आने पर उसकी तबीयत अधिक बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान शिवानी की मौत हो गई। ऐसे में परिजनों ने आरोपित शिक्षक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा के आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *