लखनऊ। केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन लगातार कई दिनों से चल रहा है। कड़ाके की ठंड में भी किसान तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर हुए डटे हुए हैं। इस बीच, दिल्ली बॉर्डर पर एक और किसान ने सुसाइड कर लिया। शनिवार को गाजियाबाद के यूपी गेट पर एक किसान ने टॉयलेट में सुसाइड कर लिया। सुसाइड करने वाले किसान का नाम कश्मीर सिंह था और वह 75 साल के थे। सुसाइड नोट में उन्होंने अपनी अंतिम इच्छा भी बताई है।
आत्महत्या करने वाला किसान उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के बिलासपुर का रहने वाला है। उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। भारतीय किसान यूनियन ने कहा कि ये बहुत ही दुख का विषय है कि आज यूपी गेट पर रामपुर जिले के सरदार कश्मीर सिंह लाडी ने शौचालय में सुसाइड कर लिया। अपने सुसाइड नोट में लिखा है। कि मेरा अंतिम संस्कार मेरे पोते के हाथों यहीं दिल्ली यूपी बॉर्डर पर होना चाहिए।
यह भी पढ़ें: मुंबई: दो दोस्तों ने अपनी दोस्त को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार
किसान यूनियन ने कहा कि उनका परिवार, बेटा और पोता यहीं आंदोलन में लगातार सेवारत हैं। सुसाइड नोट अब पुलिस के कब्जे में है। और अपनी आत्महत्या का जिम्मेदार उन्होंने इस सरकार को बताया है। सुसाइड नोट में लिखा है कि आखिर हम कब तक यहां सर्दी में बैठे रहेंगे। ये सरकार सुन नहीं रही है और इसलिए अपनी जान देकर जा रहा हूं, ताकि कोई हल निकल सके। ग़ाज़ियाबाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। किसान आंदोलन के दौरान कई किसानों की मौतें हो चुकी हैं।https://gknewslive.com