लखनऊ: कोरोना वैक्सीन को लेकर आ रहीं अच्छी खबरों के बीच एक बेहद खौफनाक खबर सामने आई है. पुर्तगाल (Portugal) में फाइजर की कोरोना वैक्‍सीन (Pfizer Coronavirus Vaccine) लेने के दो दिन बाद एक महिला स्वास्थ्य कर्मी की मौत हो गई. मृतक सोनिया असेवेदो (Sonia Acevedo, 41) कैंसर के अस्‍पताल में काम करती थीं. जानकारी के मुताबिक, कोरोना वैक्‍सीन लेने के करीब 48 घंटे बाद बाद नए साल के दिन अचानक सोनिया की मौत हो गई. महिला के शव का जल्‍द ही पोस्‍टमार्टम किया जाएगा. आपको बता दें latinpost.com से मिली जानकारी के मुताबिक, फाइजर की वैक्सीन लगाने के करीब 48 घंटे बाद नए साल वाले दिन ही सोनिया एकेवेडो की अचानक मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: राज्यमंत्री नगर विकास को ज्ञापन सौंप कर सिद्धार्थ त्रिवेदी ने की लालगंज व भोजपुर को उच्चीकृत करने की माँग

पिता ने मांगा जवाब…

सोनिया के पिता अबीलिओ एकेवेडो ने कहा कि वह बिल्कुल ठीक थी. उसे किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्याएं नहीं थीं. उन्होंने कहा- ‘सोनिया में कोरोना के लक्षण भी नहीं थे. मैं नहीं जानता कि क्या हुआ. लेकिन मुझे जवाब चाहिए. मुझे जानना है कि किस वजह से मेरी बेटी की मौत हुई?’

पुर्गताल के हॉस्पिटल ने पुष्टि की है कि 30 दिसंबर को सोनिया को वैक्सीन लगाई गई थी. इसके बाद हॉस्पिटल को किसी भी प्रकार के साइड इफेक्ट की जानकारी नहीं दी गई थी. वैक्सीन लगवाने के बाद सोनिया ने फेसबुक पर फोटो पोस्ट किया था और लिखा था कि कोविड-19 टीकाकरण हो गया. सोनिया के पिता ने बताया कि एक जनवरी को सुबह 11 बजे उन्हें कॉल करके बताया गया कि उनकी बेटी मृत पाई गई है. पिता ने कहा कि उन्होंने 31 दिसंबर की शाम सोनिया के साथ न्यू ईयर ईव सेलिब्रेट किया था. वहीं, सोनिया की बेटी वैनिआ ने कहा कि उनकी मां ने बताया था कि जहां वैक्सीन लगाई गई है, वहां पर बस सामान्य दर्द हो रहा है.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *