लखनऊ। ब्रहस्पतिवार को एसीसी सीमेंट के नए शो रूम का शुभारम्भ हुआ। कम्पनी के अधिकारियों में से तकनीकी विभाग के चीफ मैनेजर विनोद दुबे ने राज मिस्त्रियों एवं नगर के सम्भ्रांत जनों को भवन निर्माण में सीमेंट की उपयोगिता समझाते हुए कहा कि थोड़ी सी चूक  भवन की उम्र घटा देती है।एसीसी न सिर्फ अपने ग्राहकों को उच्च तकनीक से बनी सीमेन्ट उपलब्ध कराती है बल्कि इंजीनियर भी देती है ताकि भवन की गुणवत्ता पर असर न पड़े और मिस्त्री को सही जानकारी हो जाये।

कम्पनी के नये ब्रांड एसीसी गोल्ड के बारे में बताया कि इसके प्रयोग के अबतक बेहतर परिणाम आएं हैं गोल्ड के प्रयोग से भवन को शीलन से बचाने में शत प्रतिशत कामयाबी मिली है।उल्लेखनीय है कि मार्केट में सीमेंट के भले ही कई ब्रांड उपलब्ध हैं मगर एसीसी की गुणवत्ता आज भी पहले नम्बर पर है।अफसरों ने सीमेंट की मांग के मद्देनजर पुरवा में मनीष बाजपेई(युवी ट्रेडर्स) को अपना नया प्रतिनिधि बनाया है और आज बाकायदा शो रूम का शुभारंभ किया।इस अवसर पर कम्पनी के अधिकारियों में से राकेश राठौर, प्रवीन्द्र त्रिपाठी, के अलावां छुन्नी गुप्ता, आत्माराम,आशीष बाजपेई,नफीश अहमद,बुल्ले कुशवाहा,विमल बाजपेई ,रमेश गुप्त सत्य प्रकाश शुक्ल, आशीष बाजपेयी, राजू गुप्ता आदि मौजूद रहे।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *