लखनऊ। नवरात्र शुरू होने के बाद मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग सक्रिय हुआ है। अभिहीत अधिकारी के नेतृत्व में एफएसडीए की टीम ने बृहस्पतिवार को किराने की कई दुकानों पर छापा मारा। टीम ने इस दौरान साबूदाना, किशमिश, काजू समेत 11 नमूने भरकर जांच के लिए भेजे हैं। वहीं संदिग्ध पाए जाने पर 28 किलो ग्राम सिंघाड़े का आटा नष्ट भी कराया गया।
एफएसडीए की अभिहीत अधिकारी प्रियंका सिंह के नेतृत्व में टीम ने रेलवे स्टेशन स्थित रेहान की दुुकान पर छापा मारा और यहां से मुनक्का का नमूना भरकर जांच के लिए भेजा गया। यहीं से ही अनिल जायसवाल की दुकान से किशमिश का नमूना भरा गया। सूतमिल चौराहा स्थित अभिलाष की दुकान से साबूदाना, जहांगीराबाद स्थित आमिर सुहैल की दुकान से किशमिश, सद्दीपुर स्थित सुशील की दुकान से काजू, शरद की दुकान से खोया, स्टेशन रोड स्थित अमित जैन की दुकान से सिंघाड़ा आटा और किशमिश का नमूना जांच के लिए भेजा गया।
वहीं 28 किलो ग्राम सिंघाड़े का आटा संदिग्ध पाए जाने पर नष्ट कराया गया। यहीं से मो. शकील की दुकान से कुट्टू का आटा, डीएम आवास के सामने स्थित विशाल नाग की दुकान से किशमिश और स्टेशन रोड स्थित मनीष की दुकान से कुट्टू का आटा का नमूना लिया गया। इस तरह से 11 नमूने भरकर जांच के लिए भेजे गए। अभिहीत अधिकारी ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार पाल, कमल कुमार, ओंकारनाथ यादव, डॉ. राकेश कुमार सिंह, शंकर दयाल तिवारी, कंचन लता तिवारी आदि मौजूद रहे।https://gknewslive.com