लखनऊ। बाराबंकी शहर में सक्रिय चोरों के गैंग ने चौकसी पुलिस को धता बताते हुए एक सर्राफा की दुकान में नकाब पहनकर हजारों की नकदी समेत लाखों के जेवरात पर अपना हाथ साफ़ कर दिया। इसके बाद चोरी की सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से चोरों का सुराग लगाने में जुटी है। वहीं व्यापारी ने पड़ोस के ही रहने वाले कुछ लोगों पर रंजिशन दुकान में चोरी करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: प्रियंका और राहुल सहित 5 कांग्रेसी नेताओं को लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत मिली
दरअसल, जिले के बड़ेल में सर्राफा व्यापारी विजय कुमार वर्मा की शगुन ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। सोमवार की रात इनकी दुकान में पीछे की दीवार की तरफ से चोर नकब लगाकर घुसे। चोर दुकान में रखी 20 हजार की नकदी समेत लाखों रुपया कीमत के सोने व चांदी के जेवरात उठा ले गए। मंगलवार की सुबह जब आस-पास के लोगों ने दुकान में नकाब कटी देखी तो इस बारे में व्यापारी को बताया। इसके बाद चोरी की सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से चोरों का सुराग लगाने में जुटी है। वहीं व्यापारी ने पड़ोस के ही रहने वाले कुछ लोगों पर रंजिशन दुकान में चोरी करने का आरोप लगाया है। कि शहर में जो भी चोरी की घटनाएं हुई है उनके खुलासे के लिए अलग से पुलिस टीम लगायी गयी है।https://gknewslive.com