लखनऊ। मेरठ जिले में एक छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई। पहले वो परीक्षा के बाद गायब हो गई। इसके बाद देर रात को बदहवास हालत में शहर के एक चौराहे पर मिली थी। परिजनों ने पुलिस से अनहोनी की आशंका जताई थी। जिसके बाद इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई, जो कई सवाल खड़े करती है। आखिर छात्रा के साथ ऐसा क्या हुआ, जो जान चली गई। इसके पीछे कौन है पुलिस इसकी जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: महिला को बंधक बनाकर ससुर और देवर ने कई महीनों तक किया दुष्कर्म

दरअसल, जिले के नौचंदी थाना इलाके की रहने वाली कक्षा 12 की छात्रा रहस्यमयी ढंग से गायब हो गई थी। संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा की बरामदगी शहर के एक चौराहे से हुई थी। परिजनों ने इस मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से तब की थी, जब छात्रा को उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। इस दौरान कई अस्पतालों में छात्रा को उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। इस मामले में शुक्रवार को छात्रा की उपचार के दौरान शहर के आनंद अस्पताल में मौत हो गई। आपको बता दें कि छात्रा के परिवार की ओर से तब आरोप लगाया गया था कि छात्रा को किसी ने अगवा किया था, वहीं कुछ गलत होने की आशंका भी जताई। जिसके बाद पुलिस ने भी इस मामले में दो संदिग्धों के परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। फिलहाल पुलिस इस गुत्थी को जल्द सुलझाने की बात कर रही है।https://gknewslive.com

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *