लखनऊ: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी का पुत्र और लखीमपुर तिकुनिया कांड का मुख्य आरोपी आशीष मिश्र क्राइम ब्रांच के ऑफिस पहुंच गया है। आशीष मिश्र से क्राइम ब्रांच की टीम ने पूंछताछ शुरू कर दी है। मजिस्ट्रेट के सामने आशीष मिश्र से पंूछताछ की जा रही है। आशीष मिश्र का कलमबंद बयान हो रहा है। पूंछताछ के दौरान आशीष मिश्र का वकील भी मौजूद है।
आपको बता दें कल उत्तर प्रदेश पुलिस ने लखीमपुर खीरी हिंसा माामले में केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा के आवास के बाहर एक और नोटिस चस्पा किया है. इस नोटिस में उनके बेटे आशीष मिश्रा को हिंसा के सिलसिले में 9 अक्टूबर, सुबह 11 बजे क्राइम ब्रांच पेश होने के लिए कहा गया है. इसे पहले पुलिस ने आशीष मिश्रा उर्फ मोनू को शुक्रवार सुबह 10 बजे पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वो क्राइम ब्रांच नहीं पहुंचा. डीजीपी द्वारा गठित पर्यवेक्षण समिति के अध्यक्ष डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी अपराध शाखा में बैठकर आशीष मिश्रा के आने का इंतजार करते रहे.