लखनऊ: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में दलित युवक को पीट-पीट कर हत्या मामले में बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस को लताड़ लगाई है। उन्होंने राहुल गांधी एवं प्रियंका वाड्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि वे दलितों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें। बसपा सुप्रीमो ने ट्विट कर कहा – राजस्थान के हनुमानगढ़ में दलित की पीट-पीट कर की गई हत्या अति-दुःखद व निन्दनीय है, लेकिन कांग्रेस हाईकमान चुप क्यों? क्या छत्तीसगढ़ व पंजाब के सीएम वहाँ जाकर पीड़ित परिवार को 50-50 लाख रुपये की मदद देंगे? बीएसपी जवाब चाहती है वरना दलितों के नाम पर घड़ियाली आँसू बहाना बन्द करें।
1. राजस्थान के हनुमानगढ़ में दलित की पीट-पीट कर की गई हत्या अति-दुःखद व निन्दनीय, लेकिन कांग्रेस हाईकमान चुप क्यों? क्या छत्तीसगढ़ व पंजाब के सीएम वहाँ जाकर पीड़ित परिवार को 50-50 लाख रुपये की मदद देंगे? बीएसपी जवाब चाहती है वरना दलितों के नाम पर घड़ियाली आँसू बहाना बन्द करें।
— Mayawati (@Mayawati) October 10, 2021
मायावती ने केंद्रीय मंत्री का मांगा इस्तीफा
लखीमपुर मामले में मायावती ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी का इस्तीफा मांगा है। उन्होंने कहा कि यूपी के लखीमपुर खीरी जघन्य काण्ड में केन्द्रीय मंत्री के बेटे का नाम सुर्खियों में आना यह भाजपा सरकार की कार्यशैली पर अनेकों सवाल खड़े करता है। ऐसे में बीजेपी अपने मंत्री से खुद ही इस्तीफा ले तभी वहाँ पीड़ित किसानों को कुछ न्याय की उम्मीद हो सकती है। बीएसपी की यह मांग है।