लखनऊ। बॉलीवुड की एक जानी-मानी शख्सियत पीपली लाइव की अम्मा बेगम फर्रुख जाफर का 88 वर्ष की उम्र में शुक्रवार को निधन हो गया। बीते चार अक्टूबर को तबीयत खराब होने व सांस लेने में दिक्कत होने पर उन्हें लखनऊ के सहारा अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां शुक्रवार को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। बता दें अम्मा बेगम की दो बेटिया है।

यह भी पढ़ें: दबंगों ने किया जमीन पर कब्जा, तो आहत होकर युवक ने यमुना में लगाई छलांग, मौत

1981 में की थी करियर की शुरुआत
पीपली लाइव की अम्मा जी फारुख जफर ने अपने करियर की शुरुआत 1981 में की थी। जिसके बाद उन्होंने उमराव जान, स्वदेश, गुलाबो सिताबो जैसी फिल्मों में काम किया। फारुख जफर ने फिल्मों में आने से पहले 1963 में लखनऊ के विविध भारती रेडियो स्टेशन में बतौर अनाउंसर काम शुरू किया था। कहा जाता है कि वह भारत की पहली महिला रेडियो अनाउंसर थी। इसके साथ ही फारुख जफर के साथ एक कश्मीरी धारावाहिक और एक फिल्म मुक्तिभवन की थी। वो बहुत ही मजाकिया थीं। सकारात्मक सोच के साथ उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी जी। उन्होंने एनएसडी से अभिनय सीखा। उनका जाना शहर के साथ देश का भी बड़ा नुकसान है। शाहरुख खान की फिल्म ‘स्वेदश’ में भी नजर आई थीं। फिल्म में उन्होंने फातिमा बी का रोल प्ले किया था। इस फिल्म के बाद उन्होंने 23 साल बाद फिल्मों में वापसी की थी। इसके बाद वह पीपली लाइव, पार्चड, सुल्तान और सीक्रेट सुपरस्टार जैसी फिल्मों में नजर आईं। फारुख जफर तीनों खान शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान के साथ काम कर चुकी हैं।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *