लखनऊ: चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश सहित 5 राज्यों के मुख्य सचिव और मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को पत्र लिखा है। आयोग ने कहा है कि वह 31 दिसम्बर 2021 तक अधिकारियों के तबादले और तैनाती का काम निपटा लें। चुनाव आचार संहिता से सीधे जुड़े होने वाले अधिकारियों की नियुक्ति उनके गृह जिलों में नहीं होगी।
माना जा रहा है कि जनवरी के पहले सप्ताह में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। आयोग का कहना है कि जिस राज्य में चुनाव होते हैं वहां अफसरों की तैनाती को लेकर नियम हैं। ऐसे राज्यों के अधिकारी अपने गृह जिले में तैनात नहीं रह सकता है और न ही एक जगह पर चार साल से ज्यादा समय तक उसकी तैनाती हो सकती है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि, गोवा, मणिपुर, पंजाब व उत्तराखंड के साथ यूपी में भी जनवरी 2022 के आखिरी सप्ताह से फरवरी के बीच में ही चुनाव संपन्न करा लिए जाएं. उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने 1 नवंबर से मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण की तैयारी की है. इसका काम एक से 30 नवंबर तक होगा.