लखनऊ: यूपी विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और दीदारगंज क्षेत्र से विधायक सुखदेव राजभर का सोमवार को निधन हो गया वह कई दिनों से बीमार चल रहे थे. उन्हें लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित कई नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है.
दिवंगत राजनेता एवं उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय सुखदेव राजभर जी के निवास स्थान पहुंचकर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने श्रद्धासुमन अर्पित कर शोक संतप्त परिवार से जताई संवेदना!
भावभीनी श्रद्धांजलि! pic.twitter.com/HDCnrhUAHB
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 19, 2021
उत्तर प्रदेश विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष एवं माननीय विधायक श्री सुखदेव राजभर जी का निधन अत्यंत दुःखद है।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति!
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) October 18, 2021
सुखदेव राजभर बीएसपी के वरिष्ठ नेताओं में से एक गिने जाते थे लेकिन कुछ समय पहले ही उन्होंने समाजवादी पार्टी की तरफ रुख कर लिया था. उल्लेखनीय है कि राजभर 5 बार विधायक रहे हैं. वे लालगंज से तीन बार और दीदारगंज से दो बार विधायक रहे हैं. वे 2007-2012 तक मायावती के शासन में उत्तर प्रदेश विधानसभा के स्पीकर भी रहे. वे मायावती, कल्याण सिंह और मुलायम सिंह यादव की कैबिनेट में मंत्री पद भी संभाल चुके थे.