लखनऊ। आगरा जिले के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में चोरी के आरोप में गिरफ्तार युवक की पुलिस हिरासत में मौत हो गई मृतक आरोपी ने 25 लाख की थी जिसके बाद पुलिस से बचने के लिए आरोपी चोर ने अपना मुंडन करा रखा था। लेकिन पुलिस ने उसे ताजगंज क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। इधर, गिरफ्तारी के बाद पुलिस हिरासत में सफाईकर्मी की मौत की घटना के बाद से ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। बता दें मृतक आरोपी चोर वाल्मीकि समाज से था, जोकि आज वाल्मीकि जयंती है। इसीलिए बवाल की आशंका जताते हुए पुलिस ने आस-पास के जिलों से पुलिस फोर्स की मांग की है, क्योंकि सफाईकर्मी की मौत की खबर मिलते ही तड़के से ही वाल्मीकि समाज के लोगों का थाने के पास जुटना शुरू हो गया है।

यह भी पढ़ें: मायावती ने वाल्मीकि जयंती पर दी बधाई, सामाजिक-साम्प्रदायिक सौहार्द का दिया संदेश

ये था मामला
दरअसल, बीते 16 अक्टूबर की रात को जगदीशपुरा थाना परिसर में पिछले दरवाजे और खिड़की को तोड़कर मालखाना में सेंध लगाई गई थी। मालखाना से 25 लाख रुपये की चोरी हुई थी। इसकी जानकारी 17 अक्टूबर की सुबह हुई थी, और आरोपी सफाईकर्मी की गिरफ़्तारी की गई। लेकिंन पुलिस हिरासत में आरोपी की मौत से पुलिस महकमा में खलबली मची गई। थाना की सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार तिवारी समेत छह पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए थे। साथ ही कई पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *