लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले श्रेय लेने की होड़ मच गई है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वांचल को करोड़ों की सौगात देते हुए कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। साथ ही नए मेडिकल कॉलेज की नींव भी रखी। पीएम मोदी ने करोडों की विकास परियोजनाओं की भी सौगात दी। नए एयरपोर्ट के उद्घाटन पर अब सियासत भी तेज हो गई है।
जबकि शिलान्यास की एक ईंट तक भी इन्होंने न लगाई… तब भी सपा के कामों का उद्घाटन करने आ गये भाजपाई… लेकर अपनी कैंची, फ़ीता, माला, मिठाई।
भाजपाई ये याद रखें कि ‘पायलट बनने से प्लेन आपका नहीं हो जाता’ और ये भी कि जिस रनवे से आप उड़ान भर रहे हैं उसकी ज़मीन ‘किसी और’ ने तैयार की थी। pic.twitter.com/50ZtWfthS2
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 20, 2021
अखिलेश यादव ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा, ”जबकि शिलान्यास की एक ईंट तक भी इन्होंने न लगाई… तब भी सपा के कामों का उद्घाटन करने आ गये भाजपाई… लेकर अपनी कैंची, फ़ीता, माला, मिठाई। भाजपाई ये याद रखें कि ‘पायलट बनने से प्लेन आपका नहीं हो जाता’ और ये भी कि जिस रनवे से आप उड़ान भर रहे हैं उसकी ज़मीन ‘किसी और’ ने तैयार की थी।” इससे पहले सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने ट्वीट में लिखा, ‘आजतक बाढ़ के पानी में डूबे हुए पूर्वांचल में जुमलों की आज चुनावी बारिश होगी और सपा के कामों को अपना बताया जाएगा।’