लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के एक अवर अभियंता चमन त्यागी के घर पिछले दिनों हुई चोरी में एक चौका देने वाला खुलासा हुआ है। जिसमे पुलिस प्रशासन सोचने पर मजबूर हो गई है। बता दें अवर अभियंता चमन त्यागी ने पुलिस शिकायत में कुल दो लाख रुपये की चोरी रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन जब पुलिस ने जांच में आरोपित ड्राइवर को गिरफ्तार किया, तो उसके पास से 22 लाख की नकदी बरामद हुई। अब सवाल यह उठ रहा है कि एलडीए के जेई के पास इतना सारा नकद पैसा आया कहां से और उसने रिपोर्ट में चोरी गई सही राशि क्यों नहीं लिखाई। इस मामले की जांच शुरू हुई है और आरोपित जेई चमन त्यागी को उसके काम से हटा दिया गया है। माना जा रहा है कि आरोपित चमन त्यागी ने अवैध निर्माण के मामलों में जो कमाई की है, यह उसी का हिस्सा है।
दरअसल, एलडीए जेई के घर बीते आठ अक्टूबर को चोरी हुई थी। जिसके बाद जेई ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दो लाख रूपए की चोरी शिकायत दर्ज कराई थी। छानबीन के बाद पुलिस ने आरोपी पाए गए जेई के ड्राइवर को गिरफ्तार किया, तो उसके पास से 2 लाख नहीं बल्कि पुरे 21 लाख 90 हजार रुपये नकदी बरामद हुई। आरोपित ड्राइवर ने यह स्वीकार किया कि यह रुपये उसने चमन त्यागी के ओमेक्स रेजिडेंसी स्थित फ्लैट से ही चुराए हैं। इसके बाद इस पूरे मामले की एलडीए के भीतर तहकीकात शुरू हो गई। आरोपित जेई चमन त्यागी को उसके काम से हटा दिया गया है। एक अवर अभियंता के पास करीब 22 लाख रुपये नकद कहां से आए इस पर भी सवाल उठाए जाने लगे। फिलहाल सुशांत गोल्फ सिटी थाने के इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह ने बताया कि चमन त्यागी के आवास से चोरी हुए रुपये उन्होंने बरामद किए। इसकी जानकारी लखनऊ विकास प्राधिकरण को दे दी गई है।http://GKNEWSLIVE.COM