लखनऊ। दीपावली के समय पर हालात और भी ज्यादा खराब हो जाते हैं। नवंबर आते ही दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने लगता है। इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार पटाखा नहीं दीया जलाओ अभियान चला रही है, जिसमें लोगों से दीपावली पर दीप जलाने की अपील की गई है। इसी क्रम में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एड एजेंसियों से भी अपील की है कि वो दीपावली पर किसी भी एड में पटाखा जलाने की तस्वीरें न लगाकर दीया जलाने की तस्वीरें लगाएं।

यह भी पढ़ें: मकान में अचानक लग गई भीषण आग, जिंदा जलकर 4 लोगों की मौत

गोपाल राय ने कहा कि विज्ञापनों का ज़िंदगी पर असर पड़ता है। होली रंगो का त्योहार है, तो वहां रंग लगाते हुए तस्वीरें लगाई जाती हैं। हालांकि, लोगों को ये समझना होगा कि दीपावली दीयों का त्योहार है। ये त्योहार जब शुरू हुआ था तब तो पटाखों की उत्पत्ति भी नहीं हुई थी। ऐसे में विज्ञापनों पर ये तस्वीरें नहीं लगनी चाहिए। इसीलिए दिल्ली में पटाखा नहीं दीया जलाओ अभियान की शुरुआत भी की गई है, जिसके तहत एक तरफ़ जहां लोगों से अधिक से अधिक दिए चलाने की अपील की जा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ पटाखे को पूरी तरह से बैन कर दिया गया है। दिल्ली में अगर कोई भी व्यक्ति पटाखा जलाते उसकी स्टॉकिंग करते या बेचने पाया गया तो उसके खिलाफ IPC की अलग- अलग धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *