लखनऊ; आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाने जा रही आम आदमी पार्टी सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर है। इसी क्रम में पार्टी को यूपी मेंं मजबूत करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल दो दिनों के यूपी दौरे पर हैं। इस दौरान मंगलवार को केजरीवाल अयोध्या पहुंचे।
यहां केजरीवाल ने हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन कर विधानसभा चुनाव में जीत का आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर 2022 में यूपी में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो यूपीवासियों को अयोध्या में फ्री दर्शन करवाएंगे।
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में एक योजना चल रही है जिसका नाम मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना है। इसके तहत वैष्णों देवी, शिरडी, पुरी, हरिद्वार समेत कई जगहों की यात्रा करवाई जाती है। बुधवार सुबह दिल्ली में कैबिनेट मीटिंग रखी है। इस योजना में हमारी सरकार अब अयोध्या को भी शामिल करवाएगी। इसके तहत यूपीवासियों को फ्री में अयोध्या में दर्शन करने का मौका मिलेगा। अब दिल्ली के लोग अयोध्या में राम जन्मभूमि आकर यहां के दर्शन भी कर पाएंगे।