लखनऊ: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के जिन्न वाले बयान और उस पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ​तरफ से किये गये पलटवार को बसपा सुप्रीमो ने दोनों दलों की मिलीभगत करार दिया है। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बीजेपी (BJP) और सपा (SP) को आड़े हाथों लेते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि, ”सपा मुखिया द्वारा जिन्ना को लेकर कल हरदोई में दिया गया बयान व उसेे लपक कर भाजपा की प्रतिक्रिया यह इन दोनों पार्टियों की अन्दरुनी मिलीभगत व इनकी सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है ताकि यहां यूपी विधानसभा आमचुनाव में माहौल को किसी भी प्रकार से हिन्दू-मुस्लिम करके खराब किया जाए।

बीजेपी का विधानसभा चुनाव को लेकर सर्वे दीपावली बाद, सर्वे की रिपोर्ट से तय होंगे उम्मीदवार सप व भाजपा की राजनीति एक-दूसरे के पोषक व पूरक रही है। इन दोनों पार्टियों की सोच जातिवादी व साम्प्रदायिक होने के कारण इनका आस्तित्व एक-दूसरे पर आधारित रहा है। इसी कारण सपा जब सत्ता में होती है तो भाजपा (BJP) मजबूत होती है जबकि बीएसपी जब सत्ता में रहती है तो भाजपा कमजोर।” बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को हरदोई में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सरदार पटेल, जवाहरलाल नेहरू और जिन्ना एक ही संस्था से पढ़कर निकले। बैरिस्टर बने और उन्होंने आजादी दिलाई। यह भी कहा कि आजादी के लिए हर तरह का संघर्ष किया।

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *