लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले समाजावादी पार्टी से गंठबंधन करने के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी के विरोध में तीखा बयान दिया। लेकिन उन्होंने अपने बयान में शब्दों की सभी सीमाओं को लांघ दिया है. उनका दावा है कि इस बार मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बनेंगे. उन्होंने भाजपा को पिछड़ा वर्ग विरोधी साबित करते हुये पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि भाजपा ने 2017 में पिछड़ा वर्ग का सीएम बनाने की बात कही थी, लेकिन उत्तराखंडी को सीएम बना दिया और केशव मौर्य देखते ही रह गए।
2022 में जमीन में दफन कर दूंगा और अखिलेश को सीएम बना दूंगा
ओपी राजभर ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी ने 2017 में पिछड़ा सीएम बनाने की बात कही थी, लेकिन उत्तराखंडी को सीएम बना दिया और केशव प्रसाद मौर्य देखते ही रह गए. राजभर ने आगे कहा कि बीजेपी में जितने भी पिछड़े लोग हैं वो सब मिलकर पीएम मोदी और अमित शाह से मिलकर मांग करें कि यूपी में किसी पिछड़े को सीएम पद के लिए ऐलान करें. उन्होंने कहा कि भाजपा को 2022 में जमीन में दफन कर दूंगा और अखिलेश को सीएम बना दूंगा