लखनऊ। महोबा जिले के एक महिला जिला अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही के कारण एक नवजात अपनी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है। महज कुछ घंटों पहले जन्म लेने वाला मासूम को डॉक्टरो ने जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कर दिया गया। जब पिता की वार्ड में रखे बच्चे पर नजर पड़ी तो मासूम खून से लथपथ था। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा। फिलहाल सूचना मिलते ही पूरे मामले का संज्ञान लेकर सीएमएस ने मामले की जांच करा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।

यह भी पढ़ें: हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल के लिए अपनी डाइट में शामिल करें ये चीजे

दरअसल, मामला जिला मुख्यालय स्थित महिला जिला अस्पताल का है। जहां मुख्यालय के कस्बाथाई मुहल्ले के रहने वाले अनीस की 22 वर्षीय पत्नी नेहा ने मंगलवार को जिला अस्पताल में स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया था। जिला अस्पताल प्रशासन की ओर से एहतियातन नवजात शिशु को जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कर दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा था। आज जब पिता अनीस अपने मासूम बेटे को देखने एसएनसीयू वार्ड गए, तो उन्होंने अपने बेटे को रेडिएंट वार्मर मशीन में खून से लथपथ देखा। जिसके बाद पिता ने ड्यूटी पर तैनात स्टाफ से नाराजगी जता डॉक्टर को मामले से अवगत कराया। तो एसएनसीयू वार्ड पहुंचे डॉक्टर ने मासूम की हालत गंभीर बता उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। रेफर करने की बात को सुन परिजन आक्रोशित हो गए और अस्पताल में हंगामा मचाना शुरू कर दिया। परिजनों ने एसएनसीयू वार्ड में तैनात स्वास्थ्यकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है सूचना मिलने ही सीएमएस ने दोषी स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात कही है।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *