UP: महोबा के भैरवगंज मोहल्ले में शराबी पति की मारपीट और प्रताड़ना से तंग आकर एक मां और उसकी 18 वर्षीय पुत्री ने जहरीला पदार्थ खा लिया। दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें: इंदौर में भिखारियों को पैसे देने पर होगी सज़ा, प्रशासन ने बताई वजह

जानकारी के अनुसार, 35 वर्षीय ममता का पति रामस्वरूप रोजाना शराब पीकर पत्नी और बेटी के साथ मारपीट करता था। घर में रोजाना होने वाले विवाद और अशांति से परेशान मां-बेटी ने कई बार रामस्वरूप को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी आदतों से बाज नहीं आया।

घटना वाले दिन भी रामस्वरूप ने शराब के नशे में हंगामा किया, जिससे दुखी होकर ममता ने जहर खा लिया। मां को ऐसा करते देख उसकी बेटी नीलम ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने तुरंत दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। श्रीनगर कोतवाली प्रभारी शिवपाल का कहना है कि मामले की जानकारी मिलने पर दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब तक किसी ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। यदि शिकायत मिलती है तो उचित जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *